Tuesday, 28 April 2015

मेरे तनहाइयों से  रचित कविताएं 

रातों को एक ही फैसला होता है,
सुबह से मिलन का ........
वादा कई बार होता है ,
कुछ कर गुजर जाने का .........


क्रांति की पहल ने अलसा दिया मुझे,
इस इस भींगी सी सुबह ने जला दिया मुझे।
खुद की नजर लग गई इस मंजर को,
वक़्त की कहानी ने उलझा दिया मुझे।
उपरोक्त पंक्ति परीक्षा ........... का साइड इफैक्ट है । इसे समझने की कोशिश ......... ये आप पर निर्भर है..

No comments:

Post a Comment